Tuesday, July 26, 2011

वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ब्याप्त गन्दगी एवं अव्यवस्था के सन्दर्भ में.



---------- Forwarded message ----------
From: pvchr documentation <pvchr.doc@gmail.com>
Date: 2011/7/26
Subject: वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ब्याप्त गन्दगी एवं अव्यवस्था के सन्दर्भ में.
To: covdnhrc@nic.in, ionhrc@nic.in, chairnhrc@nic.in
Cc: PVCHR <pvchr.india@gmail.com>


सेवा में,

अध्यक्ष

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली.

विषय : वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ब्याप्त गन्दगी एवं अव्यवस्था के सन्दर्भ में.

महोदय,

   वाराणसी के शहरी क्षेत्र में बजरडीहा मुस्लिम बाहुल्य एवं बुनकरों का इलाका है जो की जीवन जीने के प्राथमिक संसाधनों से वंचित है. बजरडीहा की आबादी १ लाख से ऊपर इसमें धरहरा, मुर्गियाटोला, अम्बा, अहमदनगर, धोबियाना, लम्ही, महफूजनगर, कोलहुआ, आजादनगर, तेलियान, रहमतनगर, लखराव, जानकीनगर आदि मोहल्ले शामिल है. सभी मोहल्लो में पीने का पानी जहाँ मुश्किल से मिल पता है वहीँ किसी समय किसी भी माह में सफाई पर कोई ध्यान नियुक्ति कर्मचारियों द्वारा नहीं दिया जाता जिससे चारो तरफ कूड़े-कचरे का अम्बार लगा रहता है. जिस पर कई बार स्थनीय नागरिकों, समाज के प्रगतिशील सम्मानित शिक्षकों एवं छात्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा भी सफाई अभियान चलाते हुए कर्मचारियों एवं अधिकारिओं की शिकायत की गई किन्तु विभाग से इस समस्या पर कोई जिम्मेदारी से कार्यवाही नहीं की जाती है न ही अधिकारिओं द्वारा सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियो की निगरानी सुनिश्चित की जाती है.

  जिससे हमेशा वर्ष के १२ महीनों में इस क्षेत्र में कूड़ा-कचरा फैला रहता है. परिणामस्वरुप कमजोर आर्थिक तबके के परिवारों, महिलाओ एवं बच्चों में प्रदूषण के संक्रमण से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार होते रहते है. जो उनके जीवन जीने के अधिकार को बाधित करता है.

   अतः मामले को संज्ञान में लेकर सफाई की स्थाई ब्यवस्था पर निर्देश देवें.


) बजरडीहा से उपरोक्त सभी मुहल्लों में लगे कूड़े-कचरों को अविलम्ब हटाया जाय.

) बजरडीहा के सभी मोहल्लो की नियमित सफाई की ब्यवस्था की जाय एवं नियुक्त

कर्मचारियों की निगरानी सुनिश्चित की जाय.

) क्षेत्र के सीवर एवं चौका गलियों में लगाने की ब्यवस्था की जाय.

  संलग्नक समाचार पत्रों को देखें कि १९ जून, २०११ के राष्ट्रीय सहारा दैनिक समाचार पत्र के पेज न० ७ अंक में बजरडीहा : पावं पसार सकता है संक्रमण रोग शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ. २५ जुलाई, २०११ को (३७ दिन एक माह से अधिक समय बाद) दैनिक जागरण दैनिक समाचार पत्र के पेज न० ११ के अंक में "गंदा पानी, कूड़े व कीचड़ से बजबजा रहा बजरडीहा" नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई, जिससे यह स्पष्ट है कि लंबी अवधि के बाद भी इस सन्दर्भ में कोई कार्यवाही नहीं सुनिश्चित कि गई है.

   कृपया उपरोक्त तथ्यों एवं मांगों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही का निर्देश देवें. जिससे ब्यवस्था में सुधार हो एवं नागरिकों का जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित हो.


भवदीया

श्रुति

मैनेजिंग ट्रस्टी

मानवाधिकार जननिगरानी समिति



 
 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to pvchr.india@gmail.com and delete the message. Thank you.

No comments:

Post a Comment