Friday, July 22, 2011

Discrimination with Dalit Student in Allahabad

To
The Chairperson
NHRC
New Delhi.
Sir,
Greetings from PVCHR.
Please refer to the following news:
दलित छात्रों ने फूंका प्रधानाचार्य का पुतला
Jul 22, 09:51 pm
बताएं     DAINIK    JAGRAN
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : डॉ.अंबेडकर वेलफेयर एसोसिएशन एवं दलित स्टूडेंट एसोसिएशन ने शुक्रवार को सुभाष चौराहा पर प्रदर्शन किया। इसमें मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसपी सिंह के ऊपर दलित छात्रों से भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला फूंका गया। नेतृत्व कर रहे रामवृक्ष गौतम ने कहा कि मेडिकल कालेज में दलित छात्रों के साथ जातिगत आधार पर भेदभाव किया जा रहा है।
छात्रों को एक ही कक्षा में एक-दो नंबर कम देकर छह-छह बार से फेल किया जा रहा है। इससे छात्रों के मनोबल पर बुरा असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा यदि शासन-प्रशासन इस मामले में प्रधानाचार्य व संबंधित विभागाध्यक्षों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता तो एक अगस्त को सैकड़ों की संख्या में दलित छात्र चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इसके विरोध में शनिवार को प्रधानाचार्य व विभागाध्यक्षों की शव यात्रा निकाली जाएगी। इसमें आरपी गौतम, ब्रजभूषण, मौजी लाल, शरद गुप्त, रोहित कुमार, सौरभ उपाध्याय, ऋषिकेश आदि शामिल रहे।
 

Sir this kind of discrimination is a serious case of human rights violation. On behalf of PVCHR, I request you to look into the matter and act against people who are perpetrating this kind of discrimination.

 

Dr. Lenin
Secretary General -PVCHR

SA 4/2 A, Daulatpur, Varanasi-221002
Mobile:+91-9935599333

www.pvchr.org,www.pvchr.net

No comments:

Post a Comment