Sunday, July 17, 2011

Petition:दलित लड़की से दो माह तक किया बलात्कार , गर्भवती होने पर घर पहुँचाया, मुंह खोलने पर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी

To
The Chairperson
NHRC
New Delhi.
 
Sir,
 
Greetings from PVCHR.
 
Please refer to the following news link  about rape in Azamgarh,UP.
 
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश पुलिस की निष्क्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं की अप्रैल माह में की गई शिकायत पर आज तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

क्यूंकि आरोपी बसपा के किसी मंत्री के नजदीकी बताये जा रहे हैं.

हुआ यूँ कि 1/४/२०११ को दसई निवासी बम्हौर थाना मुबारक पुर जिला आजमगढ़ की पुत्री ( गीता बदला हुआ नाम ) उम्र १७ वर्ष को सुरेंदर यादव पुत्र राम नाथ ग्राम गागुली , महरुपुर मोहम्दाबाद जिला मऊ व विनोद कुमार उर्फ़ नाते पुत्र राम शबद यादव ग्राम नीवी थाना मुबारक पुर जिला आजमगढ़ उस समय उठा ले गए जब वह रात्रि लगभग ७ से ८ बजे के आस पास घर से बाहर शौच के लिए खेत में गई हुई थी, काफी लेट होने पर जब बेटी वापस नहीं आई तो घर वालों को चिंता सताने लगी, फिर घर वालों ने लड़की ढूढना शुरू किया जब लड़की नहीं मिली तो सुबह थाना मुबारक पुर में २/४/२०११ को लड़की कि ग़ुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ परन्तु लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी ,

अचानक २८/६/२०११ को लड़की अचानक घर पहुंची जिसे देख कर घर वाले काफी खुश हुए परन्तु साथ ही एक दर अंदर ही अंदर खाए जा रहा था कि बेटी तीन माह तक कहाँ रही, जब लड़की से पुछा गया तो उसने उपरोक्त लड़कों के विषय में बताया कि वह लोग ज़बरदस्ती मुझे खेत से उठा ले गए थे और उन्होंने मेरे साथ तीन माह तक एक कमरे में बंद कर बलात्कार किया है. इस कि पुष्टि के लिए लड़की का पुलिस ने मेडिकल चेक अप करवाया तो पाया कि लड़की दो माह से गर्भवती है.

अब पुलिस लड़की के द्वारा बताये गए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही जबकि आरोपी खुले आम खुम रहे हैं , और रोज लड़की को धमका रहे हैं कि मामला वापस ले लो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा ( सी जे ऍम कोर्ट ने ३६४ का मामला दर्ज किया, परन्तु दलित होने बाद भी पुलिस ने आरोपियों के बचाव के चक्कर में हरिजन एक्ट नहीं लगाया है )

पीड़ित का कहना है कि पुलिस शुरू से आरोपियों से मिली हुई है और पैसा लेकर उन्हें बचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, चूँकि आरोपी किसी मंत्री का नजदीकी है इसी लिए पुलिस गिरफ्तार करने में आना कानी कर रही है

जबकि पीड़ित बार बार aatm हत्या करने पर आमादा है

पीडिता के पिता का न.०९१२५६७९०८१ वकील श्री सिंह आजमगढ़ ० 9415840744

Sir this is a serious case of human rights violation. On behalf of PVCHR, I request you to ask the state government for instituting a magistratial inquiry .PVCHR demands that the victims family must be provided with financial compensation immediately.

 

With regards,

Dr. Lenin
Secretary General -PVCHR

 SA 4/2 A, Daulatpur, Varanasi-221002
Mobile:+91-9935599333

www.pvchr.org

www.pvchr.net

No comments:

Post a Comment