Thursday, September 15, 2011

बिहार मे पुलिस का बढता आतंक, नालन्दा मे फिर बिहार पुलिस द्दारा महिलाओ की निर्मम पिटाई के समबन्ध में



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/9/15
Subject: बिहार मे पुलिस का बढता आतंक, नालन्दा मे फिर बिहार पुलिस द्दारा महिलाओ की निर्मम पिटाई के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                        14 सितम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

   नई दिल्ली

विषय:- बिहार मे पुलिस का बढता आतंक, नालन्दा मे फिर बिहार पुलिस द्दारा महिलाओ की निर्मम पिटाई के समबन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 14 सितम्बर 2011 की दैनिक जागरण की खबर ' नालन्दा मे नूरसराय थाने पर जमकर पथराव ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ ।लिंक - http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_8213589.html  

    लेख है कि,  लोग बिहार राज्य के नालन्दा जिले  के नूरसराय थाने पर 25 अगस्त 2011 को हुई न्याय मित्र सुशमा कुमारी पर पुलिस द्दारा जांच एवम दोषियो को गिरफ्तार करने मे की जा रही लापरवाही का बिरोध कर थे।पुलिस इस मामले पर मुख्यमंत्री और  उच्च अधिकारियो से शिकायत के बावजुद भी कार्यवाही नही कर रही थी । परेशान और हताश लोग पुलिसिया कार्यवाही का बिरोध कर रहे थे तो लोगो पर पुलिस ने बर्बरता पुर्वक कार्यवाही की,पुलिस ने लाठी से महिलाओ को दौडा-दौडा कर निर्ममता पुर्वक पीटा। पुलिस के द्दारा पिटाई का दृश्य मानवता को शर्मशार करने वाला था ।

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है उक्त घटना का मुख्य कारण नूरसराय थाने द्दारा हत्या के आरोपियो पर कार्यवाही नही करना था, दोषी पुलिसकर्मियो को तत्काल बर्खास्त कर आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही किया जाय तथा मृतक के परिवार वालो को मुआवजा उपलब्ध करायी जाय।महोदय, बिहार मे पुलिस द्दारा आम आदमी पर हिंसा लगातार बढती जा रही है,अनुरोध है, कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 

 

 

 




No comments:

Post a Comment