Monday, October 31, 2011

एम.सी.डी - दिल्ली की लापरवाही की वजह से शीवर मे गिरकर 18 माह की बच्ची की मौत के सम्बन्ध मे



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/19
Subject: एम.सी.डी - दिल्ली की लापरवाही की वजह से शीवर मे गिरकर 18 माह की बच्ची की मौत के सम्बन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                           19 अक्तुबर 2011

अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

नई दिल्ली,

विषय:- एम.सी.डी - दिल्ली की लापरवाही की वजह से शीवर मे गिरकर 18 माह की बच्ची की मौत के सम्बन्ध मे

महोदय,

             मै, आपका ध्यान 19 अक्टुबर 2011 के राष्ट्रीय सहारा की खबर ' ड्रेन मे गिरने से डेढ वर्षीय बच्ची की मौत ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न )

            लेख है कि, पुर्वी दिल्ली के थानाक्षेत्र – न्यु उस्मानियापुरी के गोकुलपुरी ड्रेन मे गिरने से डेढ वर्षीय बच्ची तमन्ना की मौत हो गयी है। तमन्ना के पिता गफ्फार और माँ उजमा ,ब्रम्हपुरी के गली नम्बर -22 मे रहते है , वो मुल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले है। तमन्ना की मौत का मुख कारण एम.सी.डी. की लापरवाही से खुला हुआ ड्रेन है ।

             महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि दोषी अधिकारियो एवम कर्मचारियो पर कार्यवाही की जाय, ड्रेन के पास मे दिवाल खडी की जाय तथा तमन्ना के घर वालो को मुआवजा दिया जाय।कृपया ,  अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net




No comments:

Post a Comment