Wednesday, October 12, 2011

हडताल कर रहे कर्मचारियो के साथ मारपीट करने एवम उनका शोषण करने के समबन्ध मे।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/10
Subject: हडताल कर रहे कर्मचारियो के साथ मारपीट करने एवम उनका शोषण करने के समबन्ध मे।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                        10 अक्तुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली,

विषय:- हडताल कर रहे कर्मचारियो के साथ मारपीट करने एवम उनका शोषण करने के समबन्ध मे

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 10 अक्टुबर 2011 के अमर उजाला की खबर  ' हडताली कर्मियो के साथ मारपीट ,तीन घायल ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न )   

    लेख है कि,  गुडगाव के खडकीदौला मे स्थित सुजकी कम्पनी मे कार्यरत कर्मचारी तीन दिन से हडताल पर है । रविवार को कम्पनी के ठेकेदार के कुछ खास लोगो ने कम्पनी प्रबन्धन के इशारे पर हडताल समाप्त करने के लिये मारपीट की ।

           महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि कम्पनियो  मे सीधे कर्मचारी नही रखकर ठीकेदारो (प्लेसमेंट एजेंसी ) के माध्यम मे से कर्मचारी रखे जा रहे है। परिणामत: इन कर्मचारियो का अनुबन्ध कम्पनी से नही होता और ये कम्पनी से मिलने वाले लाभ से वंचित हो जाते है साथ ही प्लेसमेंट एजेंसियो द्दारा इनका शोषण भी जारी रहता है । कृप्या घटना की स्वतंत्र जांच की जाय, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से भी कार्यरत लोगो को कम्पनी के स्थायी कर्मचारियो की भाति सुबिधा दी जाय, प्लेसमेंट एजेंसियो की गतिबिधियो की जांच की जाय, तथा दोषियो पर कार्यवाही किया जाय।कृपया,अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 




No comments:

Post a Comment