Wednesday, January 4, 2012

धुम्रपान एवम मादक पदार्थो की बिक्री मे शोषित हो रहे बाल मजदुरो के सम्बन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/4
Subject: धुम्रपान एवम मादक पदार्थो की बिक्री मे शोषित हो रहे बाल मजदुरो के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                       4 जनवरी 2012

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- धुम्रपान एवम मादक पदार्थो की बिक्री मे शोषित हो रहे बाल मजदुरो के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

        लेख है कि,  उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले मे बच्चो को धुम्रपान एवम मादक पदार्थो की बिक्री मे शामिल किया जा रहा है । इन बच्चो को बचपन से ही छोटी – छोटी दुकानो पर भांग, गुटखा,पान आदि की बिक्री मे शामिल किया जाता है,जिससे इनमे से अधिकतर शिक्षा से दूर हो जाते है और शोषित होते है । ये दुकाने हर जगह मौजुद है, प्रतिदिन अधिकारी एवम कर्मचारी भी इन्हे देखते एवम इनसे खरीदारी भी करते है  । आजमगढ के जहानगंज के एक दुकान मे यह यह बच्चा एक उदाहरण मात्र है  । (फोटो संलगन)

            महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि धुम्रपान एवम मादक पदार्थो की बिक्री मे शोषित हो रहे बाल मजदुरो को ,शिक्षा,स्वास्थय आदि की मुख्य धारा मे जोडने हेतु कार्यवाही की जाय एवम  मुलभुत सुबिधाये दी जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

lenin@pvchr.asia

www.pvchr.org

www.pvchr.asia




No comments:

Post a Comment