Wednesday, January 16, 2013

Fwd: वाराणसी जिले के सामाजिक कार्यकर्ता डा0 लेनिन को धमकी के सम्बन्ध में |

Date: 2013/1/16
Subject: वाराणसी जिले के सामाजिक कार्यकर्ता डा0 लेनिन को धमकी के सम्बन्ध में |
To: akpnhrc@yahoo.com, Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, ionhrc@nic.in, covdnhrc@nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia, pvchr.adv.india@blogger.com




सेवा में,                                                                                       1जनवरी, 2013                        

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |


 

विषय : सामाजिक कार्यकर्ता डा0 लेनिन को धमकी के सम्बन्ध में |

 

महोदय,

            आपको सादर यह अवगत कराना है कि मै डा0 लेनिन रघुवंशी, मानवाधिकार जननिगरानी समिति, वाराणसी का महासचिव हूँ | मै पिछले 20 वर्षो से सामजिक कार्य कर रहा हूँ | संस्था द्वारा लगातार पीड़ित, वंचित, महिलाओं और बच्चो के अधिकारों के लिए शासन-प्रशासन, आयोगों व सरकार के साथ उनके अधिकार को स्थापित कराने के लिए पैरवी करती है |


जिसमे पिछले महीने से संस्था द्वारा एक पीड़ित सपना चौरसिया का केस शाशन-प्रशासन, आयोग व सरकार को भेजा गया है | जिसमे पीडिता ने अपने पति सुनील गुप्ता पर अमानवीय व्यवहार और जान से मारने की बात कही है | उसके द्वारा दिनांक 19/12/2012 को बहलफ़ बयान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक, वाराणसी को रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित किया जा चुका है |

इस केस में मुझे कई स्थानीय लोगो द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि मै इस केस से हट जाऊं नहीं तो मेरे सेहत के लिए ठीक नहीं होगा |


इसी क्रम में आज दिनांक 16/01/2013 को सुबह 11:52 AM पर मोबाइल नंबर 9452302585 से मेरे मोबाइल नंबर 9935599333 पर एक व्यक्ति ने मुझे इस केस से हट जाने के लिए कहा और न हटाने पर आगे देख लेने की धमकी देने लगा और उसने बताया कि यह वह दूसरी बार फोन पर समझा रहा हूँ अब नहीं समझाऊंगा बल्कि तुम्हे झूठे केस में फसा कर तुम्हे बर्बाद कर दूंगा मै सेल टैक्स ऑफिस का ऑफिसर बोल रहा हूँ | साथ ही उसने मुझे जल्द ही देख लेने की धमकी दी और मैंने फोन काट दिया | जिससे मै मानसिक रूप से बहुत परेशान हूँ |


अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त नंबर को ट्रेस करके धमकी देने वाले तथाकथित सेल टैक्स ऑफिसर की गिरफ्तारी की जाय |     

 


संलग्नक :

1.       पीड़ित द्वारा दिनांक 19/12/2012 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक, वाराणसी को भेजे गए बहलफ़ बयान की कापी



भवदीय

 

 

डा0 लेनिन

महासचिव













1 comment:

  1. govt. should take action against sale tax officier because evert movement could be dangers status so pls right to life with dignity, threat to human rights defender, Violence against women.

    ReplyDelete