Thursday, November 6, 2014

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के गाँव परसौधा कैलहट के बीच रेलवे फाटक के उत्तर की तरफ संतोष पटेल के ईंट भट्टा पर संतोष पटेल द्वारा 5 भट्टा मजदूरों को बंधक बनाये जाने के सन्दर्भ में

सेवा में,                                           6 नवम्बर, 2014

माननीय अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के गाँव परसौधा कैलहट के बीच रेलवे फाटक के उत्तर की तरफ संतोष पटेल के ईंट भट्टा पर संतोष पटेल द्वारा 5 भट्टा मजदूरों को बंधक बनाये जाने के सन्दर्भ में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के गाँव परसौधा कैलहट के बीच रेलवे फाटक के उत्तर की तरफ संतोष पटेल के ईंट भट्टा पर दशहरा के दिन से 6 जोड़ी परिवार सहित ईंट पथाई के लिए गए जिसमे 500/- रुपये प्रति 1000 ईंट के हिसाब से मजदूरी तय हुआ था | इन लीगो से भट्टा मालिक संतोष पटेल ने मात्र 4 दिन ही ईंट पथाई का कार्य करवाया उसके बाद 5 नवम्बर, 2014 तक इन लोगो से कृषि कार्य व अन्य घरेलु व मजदूरी का काम करवाते थे | काम के दौरान कोइ भी एडवांस नहीं दिया गया था | जब इन लोगो द्वारा किये गए काम का पैसा माँगा तो भट्टा मालिक ने 300/- रुपये सप्ताह के अंत में देते थे जब इन लोगो ने बकाया पैसा देने को कहा तो भट्टा मालिक ने पैसा देने से इनकार कर दिया | उसके बाद गाली गलौज करते हुए इन मजदूरों से मारा पीटा जिससे भयभीत होकर 5 नवम्बर, 2014 को हम सभी वहाँ से भाग आये | लेकिन मुरहू उम्र लगभग 50 वर्ष, चिंता उम्र 45 वर्ष, विदेशी 40, लालू 5 वर्ष और विनोद 12 वर्ष को भट्टा मालिक ने बंधक बना लिया है |

      अभी भी उपरोक्त 5 लोग अभी भी भट्टा मालिक के कब्जे में है | भट्टा मालिक द्वारा उन लोगो को बहुत मारा पीटा गया है | और उन्हें अभी भी यातनाये दी जा रही है |

      अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को अविलम्ब संज्ञान में लेते हुए बंधक मजदूरों और बच्चो को मुक्त कराया जाय और उनके पुनर्वासन की व्यवथा की जाय |

 

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333

No comments:

Post a Comment